jaipur contribution in ramayan writing
ये तथ्य सत्य से परे नही की जयपुर सिटी की भागीदारी रामायण लिखने एव अन्य कार्यो में मुख्य है क्योंकि पुरातत्व और शिलालेख गवाह हे की जयपुर का महत्वपूर्ण स्थान है किन्तु शोध और रिसर्च के आभाव में सत्य सामने नही पा रहे है इतिहास एवं हिंदी के शोध कर्ताओ को साथ ही राजस्थान सरकार को इस विषय में ध्यान देना चाहिए की वह शोध करवाए की श्रीराम और रामायण में जयपुर के योगदान पर स्कालरशिप प्रदान कर तथ्यों को सामने लाये जिससे जयपुर का विश्व में नाम रोशन हो तुलसी दास जी जयपुर पधारे थे रीवा के तत्कालीन राजा रघुवीर सिंह की दो सौ साल पहले लिखी भक्त माल की टीका में लिखे दोहे से ज्ञात होता है गलता की परिचय पुस्तक में भी लिखा गया है कि तुलसीदास जी तीन वर्ष तक गलता में निवास किया। जिन यह भक्त माल निर्माणी ते सब संतन न्योता दिन्यो शीघ्र संत प्यानो किन्हो तुलसी दास के न्योतो आयो ताहि विचार मन में अलसायो पंगत में कच्चो पकवाना द्विज को कहबो उचित न जाना यह विचार कर तह तहु न गयो पवन सुत तांसो कह देयो भक्त राज नाभा को जानो तुरत ही नह तंह को करो प्यानो हनुमत शासन सुनत गुसाई